ये फल सेहत के लिए है अमृत ,रखता है हर्ट का ख्याल

अंदर से मक्खन जैसा दिखने वाला ये फल खाने में भी उतना ही स्वादिष्ट होता है।

एवोकाडो एक ऐसा फल है जो सेहत के लिए अमृत से कम नहीं है ,बाजार में इसकी काफी डिमांड रहती है।

इसमें प्रोटीन ,विटामिन के, सी, ई फालेट ,मैग्नीशियम,पोटासियम भरपूर मात्रा में पाया जाता है।

एवोकाडो दिल की सेहत के लिए भी काफी अच्छा है ,इसमें कैलोरी भी कम होती है।

ये गंदे कोलेस्ट्रॉल को कम करने भी हर्ट की मदद करता है ,ये मोनो  अनसैचुरेटेड फैटी एसिड,फाइबर ,प्लाँट स्टेरोल्स से भरपूर होता है।

ये फल ब्लड प्रेशर के स्टार को बनाये रखने में सहायक होता है।

इसमें विटामिन बी होता है जी होमोसिस्टीन के स्टार को कम करता है जिससे ह्रदय रोग का रिस्क कम होता है।