घर में आलू उगाने का तरीका जानकर ,घर में ही उगाएंगे आलू

आलू हर घर में खाई जाने वाली सब्जी है ,आज हम जानेंगे कि  कैसे उगा सकते हैं घर पर आलू।

हर सब्जी में आलू का इस्तेमाल होना आम बात है।

आप बीज भंडार से आलू का बीज खरीद सकते हैं ,इसके अलावा घर में रखा आलू भी बीज का काम कर सकता है।

सबसे पहले गमले में 2 मग खाद को डालकर मिटटी के साथ मिक्स करें,इसके बाद मिटटी को अच्छे से खुरेद दे।

फिर आलू को 2  हिस्सों में काट दें।,आलू  को काटने के बाद कम से कम 2-3 इंच मिटटी के अंदर डालकर मिटटी में डाल दें।

बीज लगाने के बाद पानी नहीं डालना चाहिए ,जाबी बीज अंकुरित हो जाएँ और लगभग 1-2 इंच बड़ा हो जाए हो गए तो एक दो बार पानी दाल दें।

इसपर कीटनाशक स्प्रे का इस्तेमाल करें ,गमले में निकली घांस निकाल दें ये पौधे की ग्रोथ को रोकते हैं।

2 से 3 महीनों में आलू तैयार हो जाएगा और आप इसे इस्तेमाल कर सकेंगे।