पानी में सब्जियां उगाए ,जाने क्या है इसका तरीका।

प्रदूषण मिटटी की गुणवत्ता को कम कर देता है,जिसका सीधा फर्क फसलों पर पड़ता है।

आजकल हाइडोपोनिक खेती काफी ट्रेंडिंग में है।

इसमें पौधे लगाने के लिए मिटटी की जरुरत नहीं पड़ती है।

इस खेती में लागत भी काफी काम आती है।

इसमें केवल बालू और पानी की जरीरत पड़ती है और ये जगह भी काम लेती है।

इस तरह की खेती में आप गोभी ,पालक ,शिमला मिर्च ,चेरी टोमेटो और स्ट्रोबेरी ऊगा सकते हैं।

आप दो प्लांट से इसकी शुरुआत  कर सकते हैं।,ये काम लगत के साथ खेती करने का अच्छा तरीका है।