सनबर्न के साथ अन्य कई प्रॉब्लम्स का सौल्युशन है टमाटर ,इस प्रकार करता है सहायता।
टमाटर एक अच्छा फेस स्क्रब है साथ ही इसे फेस पैक के रूप में भी उसे उसे किया जाता है।
ओपेन पोर्स को कम करने में टमाटर सहायक है।
एक्ने की परेशानी है तो आप टमाटर का यूज़ करें।
टोमेटो कोलोजेन मास्क स्किन को यंग रखने के लिए सहायक है।
एंटी एजिंग के लिए टोमेटो कोकोनट मास्क का उसे करें।
टोमेटो स्किन हाइड्रेशन के लिए काफी सहायक है इसके लिए टोमेटो हाइड्रेटिंग मास्क लगाएं।