क्या आपको पता है टूथपेस्ट पर नीले, पीले, लाल और हरे बॉक्स का अर्थ क्या होता है ?
हम सभी प्रतिदिन अपने दांतो की सफाई करते है लेकिन शायद ही टूथपेस्ट को कभी गौर से देखा हो।
टूथपेस्ट पर आपको काले, लाल, हरे व अन्य दूसरे रंग का एक बॉक्स दिखाई देता होगा। आइये जानते है इनका क्या अर्थ है।
काले बॉक्स का अर्थ है कि पेस्ट केमिकल युक्त है, जबकि लाल बॉक्स का मतलब है कि केमिकल के साथ साथ नेचरल चीजे पड़ी है।
नीले बॉक्स का अर्थ है टूथपेस्ट में कुछ दवाओं का प्रयोग किया गया है।
जबकि हरे बॉक्स का अर्थ है टूथपेस्ट पूरी तरह नेचरल है।
कई टूथपेस्ट कंपनियों ने इन बॉक्सों का अर्थ टूथपेस्ट को पैक या सील में प्रयोग होने को बताया।