इस आग के बुझने पर दुनिया हो जाएगी समाप्त ?

अमेरिका के न्यूयार्क शहर में एक खास झरना बहता है।

इस झरने की खासियत यह है कि इसमें पानी के साथ साथ आग भी जल रही होती है।

यह आग झरने के पानी से भी नहीं बुझती।

इस आग को एंटरनल फ्लेम फाल्स के नाम से भी जाना जाता है।

लोगों का दावा है कि यह आग संसार के समाप्त होने तक इसी प्रकार जलती रहेगी।

इस आग को हर तरीकों से बुझाने का प्रयास किया गया लेकिन यह निरंतर प्रज्जवलित है।

हालांकि विज्ञान का मानना है कि यह किसी प्राकृतिक गैस के कारण जल रही है।