ईयरफोन या हेडफोन लगाए रहने से हो जाएगी यह समस्या ?
कई लोग घंटो इयरफोन या हेडफोन लगाकर गाने सुनते है या कॉल पर बात करते है।
लेकिन क्या आप जानते है कि ऐसा करने से आपको कई प्रकार की समस्याएं हो सकती है।
सबसे पहली समस्या आपके कानों के साथ हो सकती है।
कान में सिटी की आवाज सुनाई देना इसके प्रारम्भिक लक्षण है।
हेडफ़ोन के अधिक उपयोग से आपके सिर में दर्द भी हो सकता है।
आप छोटी छोटी बातों पर तनाव लेने लगेंगे।
हेडफ़ोन के अधिक उपयोग ऐसे आपको दिल की बीमारी होने का खतरा बढ़ जाता है।