Red Section Separator

Vastu Tips for Home

Cream Section Separator

घर की साज सजावट में तस्वीरों का अहम् रोल है यह घर की खूबसूरती के साथ - साथ परिवार दवारा बिताये गए पलों को यादगार बनाये रखने में मदद करती है।

Red Section Separator

आज हम आपको तस्वीरों से जुडी एक खास जानकारी बताने जा रहे है।

Red Section Separator

घर की दीवार पर किस तरह की तस्वीर लगानी चाहिए और किस प्रकार की नहीं आइये इस जानकारी को विस्तार से समझते है।

Red Section Separator

वास्तु के अनुसार घर में किसी हिंसक जानवर जैसे शेर, भालू, चीता आदि की तस्वीर कदापि नहीं लगानी चाहिए। इससे घर में अशांति का माहौल बना रहता है।

Red Section Separator

किसी भी युद्ध या लड़ाई से जुडी तस्वीरों को घर की दीवारों पर लगाना आपके घर में पारिवारिक विवादों को जन्म देती है।

Red Section Separator

घर में प्रकृति से सम्बंधित तस्वीरें जैसे पर्वत, पेड़, नदियाँ। आपके घर में शांति का माहौल बनाये रखने में काफी मददगार है।

Red Section Separator

उगते हुए सूरज या आकाश में उड़ते हुए पक्षियों की तस्वीरें आपको जीवन में सफल होने की प्रेणना देती है।