5 चीज़ें जो लती है समृद्धि

कई बार हमारे जीवन में कुछ ऐसे घटनायें घटित होती है जो हमें आने वाले शुभ समय की इशारा करती है।

आज हम आपको ऐसी ही 5 घटनाओं के बारे में बताने जा रहे है।

अगर घर से निकलते समय आपको पान का पत्ता, मछली, अर्थी, हाथी जैसी चीजें दिखाई दे तो समझिये आपके कार्य सफलतापूर्वक बनने वाले है।

यदि घर से निलकते समय आपको जमीन पर रुपए पड़े दिखाई दे तो समझिये आपका कोई रुका हुआ काम बनने वाला है।

घर से निकलते समय यदि आपको भिखारी दिखाई दे तो समझिये आपका भाग्य खुलने वाला है।

घर से बाहर जाते समय अगर आपको पानी से भरी हुई बाल्टी दिखे तो समझिये आपका दिन काफी ख़ुशनुमा बीतेगा।

यदि घर से निलकते समय आपको लगातार 2 छीकों की आवाज सुनायी दे तो समझिये बहुत जल्द आपके बिगड़े हुए काम बनने वाले है।