घर में किस दिशा की तरह मुँह करके पढाई करनी चाहिए ?

अगर आपका बच्चा पढाई में कड़ी मेहनत करने के बाद भी परीक्षा में अच्छे नंबर नहीं ला पाता तो जरूर यह वास्तु दोष है।

मनुष्य के जीवन में दिशाओं का काफी महत्व है। यदि घर में वास्तु के हिसाब से हर चीज उचित स्थान पर है तो सफलता प्राप्त करना आसान हो जाता है।

कई बार हम घर में पढाई करने वाले स्थान का चयन सही प्रकार नहीं कर पाते है।

नतीजा यह होता है कि घर के बच्चे कड़ी मेहनत के बाद भी सफल नहीं हो पाते है।

वास्तु के अनुसार पढाई करते समय आपका मुँह पूर्व या उत्तर दिशा की ओर होना चाहिए।

आपकी स्टडी टेबल पर किताबे बिखरी न हो, पढाई की मेज के सामने कभी भी शीशा न लगाएं।

स्टडी टेबल के सामने माँ सरस्वती की फोटो लगाने से पढाई में मन लगता है।