आदिपुरुष पर नया विवाद

लोग पहले ही फिल्म के डायलॉग्स को लेकर काफी गुस्से में थे कि अब इस फिल्म पर अश्लीलता के आरोप लग रहे हैं  

इस फिल्म के एक सीन में विभीषण कि पत्नी को कपड़े बदलते दिखाया गया है। 

इस सीन से लोग काफी हैरान और परेशान है कि यह किस तरह कि रामायण है।

इस सीन में विभीषण कि पत्नी सरमा को बेहद ही अश्लील तरीके से कपड़े बदलते दिखाया गया है।

इससे पहले फिल्म भगवन राम का रोले कर रहें प्रभास के कपड़ो को ले कर भी विवादों में रह चुकी है। 

फिल्म के एक सीन में भगवन राम को ईसाई धर्म के फादर की तरह कपड़े पहने दिखाया गया है।

इसके अलावा फिल्म में रावण के लुक्स को लेकर भी काफी विवाद हो चूका है।

अब देखना यह है कि आने वाले समय में यह फिल्म कौन से नए विवादों को जन्म देती है। 

फिल्म “ आदिपुरुष “ के वह 5 डायलॉग जिनसे यह फिल्म विवादों में आ गयी