इस बार वर्ल्डकप में टीम की बागडोर रोहित शर्मा को दी गयी है। और उपकप्तान हार्दिक पंड्या को बनाया गया है।
इसी दौरान पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने टीम का नाम बदलने कीमांग की है।
इसी दौरान सहवाग ने मांग की है कि वर्ड कप में टीम की जर्सी पर ‘भारत’ लिखा जाए।
ऐसा सहवाग ने BCCI के सचिव जय शाह को सोशल मीडिया पोस्ट में टैग करते हुए कहा।
उन्होने लिखा कि नाम ऐसा होना चाहिए जो हमारे अंदर गर्व पैदा करे, हम भारतीय है और इंडिया नाम हमें अंग्रेज़ों से मिला है।
इसीलिए वर्ल्डकप में भी हम भारत नाम से खेलें।
यदि सहवाग की ये बात मान ली गई तो फिर इंडिया नहीं टीम भारत 2023 के वर्ल्ड कप में खेलेगा