क्या 3 मुँह वाले सांप धरती पर पाए जाते है ?
सोशल मिडिया पर आपको तरह की चीजे देखने को मिलती है।
कभी दूसरे ग्रह का एलियन धरती पर देखा जाता है।
तो कभी कुछ अजीबो गरीब जानवर।
एक ऐसी ही तस्वीर सोशल मिडिया पर वायरल हो रही है।
इस तस्वीर में 3 मुँह वाला सांप देखने को मिल रहा है।
लेकिन यह तस्वीर पूरी तरह से फेक है।
धरती पर 2 मुँह वाला सांप पाया जाता है लेकिन 3 मुँह वाला सांप आज तक नहीं देखा गया।