किताबों में अक्सर हमें पढ़ाया जाता है कि फूलों का राजा गुलाब को कहा गया है।
ऐसा इसलिए क्योंकि कई बार गुलाब दो प्यार करने वालो को करीब लाता है।
शादियों में बधाई देने के लिए गुलाब से बना बुके सबसे जायदा पसंद किया जाता है।
इसलिए गुलाब को फूलों का राजा माना गया है।
लेकिन एक फूल ऐसा भी है जिसे फूलों की रानी के नाम से जाना जाता है।
जी हाँ चमेली के फूल को फूलों की रानी का नाम दिया है इसकी महक लोगों को काफी मनमोहक लगती है।