रेस्टोरेंट ने परोसी ऐसी डिश देख कर उड़ जायेंगे आपके होश

ताइवान के एक रेस्टोरेंट ने महिला कस्टमर को ऐसी डिश परोसी की देखने वाले सोच में पद गए।

सोशल मीडिया में वायरल इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे यह महिला इस डिश को चौव से खा रही है।

इस डिश नाम Godzilla Rawmen (गॉडज़िल्ला रेमन ) है और इसकी कीमत तकरीबन भारतीय 4000 रुपये हैं।

मगरमच्छ के पैर के अलावा इस डिश में नूडल्स होते है। जिनको 40 मसलों से बनाया जाता है।

मगरमच्छ के पैर को अलग से भाप में पकाया जाता है। मुलता यह डिश थाईलैंड की है।

इससे पहले यह रेस्टारेंट अपने मेढक वाले रेमन नूडल्स के लिये काफी चर्चा में रह चूका है।