ये है दुनिया की अजीब प्रथाएं ?

दुनिया आज कदम से कदम मिलकर आगे की तरफ बढ़ने को अग्रसर है।

लेकिन आज भी ऐसे कई देश है जहाँ लोग काफी पुरानी और अजीबो गरीब प्रथाओं का पालन करते है।

आज हम आपको ऐसी ही कुछ अजीब प्रथाओं के बारे में बताने जा रहे है।

नागालैंड के हिट हन्टर्स जो अपने प्रतिद्वंदियों का सिर तक काट लेते है।

बैंकॉक के लोग भगवान गणेश की मूर्ति पर फैंटा की बोतल चढ़ते है।

इंडोनेशिया में एक खास जनजाति की महिलायें अपनों के मरने पर अपनी उंगलिया काट लेती है।

वेनजुएला में देर से आने की एक खास प्रथा है। जल्दी आने वाले को समझा जाता है लालची।