शूटिंग के बाद हीरो - हीरोइनों के डिजाइनर कपड़ों का क्या होता है ?

किसी भी फिल्म को बनाते समय हीरो - हीरोइनों के कपडों पर काफी पैसा खर्च किया जाता है।

फिल्म मेकर इन कपड़ो को दुनिया के खास फैशन डिजाइनरों से तैयार करवाते है जिनकी कीमत लाखों - करोङों में होती है।

कई लोगो के मन में यह सवाल आता है कि शूटिंग के बाद इतने महंगे कपड़ो का क्या किया जाता है।

जाने माने फैशन स्टाइलिश अक्षय त्यागी ने बताया इन कपड़ो को यूज करने के इन्हें कुछ अलग लुक देने का काम किया जाता है।

जैसे कि सांग “ कजरा रे “ में ऐश्वर्या द्वारा पहनी गयी ड्रेस को फिल्म “ बैंड बाजा बारात “ में एक डांसर को पहनाया गया।

कभी - कभी स्टार्स को ये कपडे इतने पसंद आते है कि वे खुदी ही इन कपड़ो को खरीद लेते है।

अधिकतर फिल्म मेकर्स इन पोशाकों को नीलम करते है जिनकी कीमते लाखों में होती है।

जैसा कि सांग “ जीने के है चार दिन ” में सलमान ने जिस टॉवल का यूज किया उसे करीब 1. 42 लाख रुपये में नीलम किया गया था।