डिजिटल एग्रिकल्चर क्या है कैसे आता है किसानों के काम ?

डिजिटल एग्रिकल्चर की तकनीक हर सेक्टर मे काफी तेजी से बढ़ रही है ।

भारत का किसान  सेक्टर इस तकनीक से आगे बढ़ रहा है ।

डिजिटल एग्रिकल्चर की मदद से किसान अब अच्छा मुनाफा कमाएंगे ।

डिजिटल माध्यम से खेती की जानकारी किसानों तक तेज़ी से पहुँच जाती है ।

डिजिटल तकनीक के माध्यम से किसानो को अच्छी खेती ,अच्छी उपज और आर्थिक तौर पर मजबूती मिल रही है ।

इसके द्वारा सबसे पहले तेलांगना मे मिर्च की खेती करने वाले करीब 7 हज़ार किसानों की मदद की गई ।

अब भारतीय किसान डिजिटल एग्रिकल्चर की मदद से खेती करेंगे ।