सूर्य का तापमान कितना है ?

गर्मियों के मौसम में आपको सूरज की तपिस काफी तेज लगती होगी।

लेकिन जरा सोचिये लाखों किलोमीटर दूर सूर्य का खुद का तापमान कितना अधिक होगा।

वैसे तो इस ब्रम्हांड में 200000000000 से भी अधिक तारे है। लेकिन हमारे सौर मंडल में एक मात्र तारा सूरज ही है।

सूर्य गैसों से बना हुआ एक गोला है जिसमें गुर्त्वाकर्षण शक्ति पृथ्वी की गुर्त्वाकर्षण शक्ति से 27 गुना अधिक है।

नासा के वैज्ञानिको ने सूर्य के तापमान का का अनुमान लगाया है।

उनके अनुसार सूर्य का तापमान 150 लाख डिग्री सेंटीग्रेट है।

इसका व्यास 13 लाख 90 हजार किलोमीटर के करीब है।