सूर्य गैसों से बना हुआ एक गोला है जिसमें गुर्त्वाकर्षण शक्ति पृथ्वी की गुर्त्वाकर्षण शक्ति से 27 गुना अधिक है।
नासा के वैज्ञानिको ने सूर्य के तापमान का का अनुमान लगाया है।
उनके अनुसार सूर्य का तापमान 150 लाख डिग्री सेंटीग्रेट है।
इसका व्यास 13 लाख 90 हजार किलोमीटर के करीब है।