क्या वास्तव में धरती के नीचे पाताल लोक है ?
आपने कई बार कुछ फिल्मो और धारावाहिको में धरती के नीचे पाताल लोक देखा होगा।
क्या आपने कभी सोचा है कि वास्तव में धरती के नीचे पाताल होना संभव है।
वैज्ञानिको की बात माने तो धरती के नीचे केवल पानी ही पानी ऐसा संभव नहीं।
धरती के नीचे कई पर्ते है जिनमे मिटटी, पानी, खनिज पदार्थ, मिश्रित धातुएँ शामिल है।
धरती के सबसे भीतरी भाग को कोर कहा जाता है जिसका तापमान काफी उच्च माना है।
इसलिए धरती के नीचे पाताल लोक का असंभव है।