वाइट टी करें ट्राई जो हैं ग्रीन टी और ब्लैक टी से काफी महंगी।

ग्रीन टी ,ब्लैक टी और मसाला टी के अलावा भी कई तरह की टी अपने ट्राई की होंगी लेकिन इसके अलावा भी कई तरह की टी बमनई जाती हैं।

आज हम जानेंगे व्हाइट के बारे में ,जो चाय के पौधे कैमेलिया ,सिनेसिस की नै पत्तियों और कलियों को सूखा कर बनाई जाती है।

ये कलियाँ तोड़ते ही सूख जाती हैं इसीलिए चाय को काफी फ्रेश माना जाता है।

इसकी पहली शुरुआत चीन से की गई थी अब पूरी दुनिया में इसका सेवन किआ जाता है।

इसकी कटाई काफी समय लेती है।

इसमें केवल कलियाँ और पत्तियों का ही उसे होता है जिसके कारण नए महंगी होती है।

ये सेहत के लिए भी काफी फायदेमंद होती है।