आपने ब्लैक होल के बारे में कई खबरें सुनी होगी।
वैज्ञानिकों का कहना है ब्लैक होल एक ऐसी जगह है जहाँ भौतिक का कोई भी नियम कार्य नहीं करता है।
इसका खिंचाव इतना अधिक होता है कि यह बड़ी से बड़ी चीज को अपने भीतर समा सकती है।
यदि आप ब्लैक होल में गिर गए तो आप जल कर राख हो सकते है।
दूसरा चीज यह भी हो सकती है कि ब्लैक होल में गिरने पर आप इसमें चक्कर लगाते हुए अंदर की ओर जा सकते है।