अलविदा WhatsApp Desktop आ रहा है नया ऐप

अगर आप Whatsapp Desktop इस्तेमाल करते हैं तो आपके लिये बहुत बुरी खरबर है।

कंपनी ने इसके electron framework पर बेस्ड एप्लीकेशन को बंद करने का निर्णय लिया है

हलाकि यह एप्लीकेशन ऑफिस वर्कर्स को ध्यान में रख कर ही डिज़ाइन किया गया था।

ऐसा करने के पीछे कंपनी का कहना है की पुराना एप्लीकेशन ऑप्टिमाइज़ नहीं था।

इसके अलावा कंपनी ने बतया की इससे विश्वसनीयता और गति दोनों को बढ़ावा मिलेगा।

इस नए एप्लीकेशन में उसेर्स अपने फ़ोन के ऑफ़लाइन होने पर भी सूचनाएं और संदेश प्राप्त कर सकेंगे।

इसके लिये उसेर्स को एक महीने पहले से नोटिफिकेशन दिया जा रहा है।