स्मार्ट वाच में WhatsApp चलाना हुआ आसान, जाने कैसे

WhatsApp दुनिया में सबसे ज्यादा प्रयोग किया जाने वाला मैसेजिंग एप्लीकेशन है।

यह एप्लीकेशन समय समय पर लोगों की सुविधानुसार तरह तरह के वर्जन लांच करता रहता है।

मेटा CEO मार्क जकरबर्ग ने whatsapp Wear Os के इस स्टेबल बीटा वर्जन के बारे में लोगों को जानकारी दी।

इस whatsapp को चलाने के लिए अब आपको अपने फोन को स्मार्ट वाच कनेक्ट करने की आवश्यकता भी नहीं होगी।

Wear Os पर आपको whatsApp चैटिंग, वॉइस मैसेज, क्विक रिप्लाई और इमोजी जैसी चुनिंदा सेवाएं दी जा रही है।

लेकिन यह whatsapp सुविधा केवल कुछ ही चुनिंदा Wear Os पर काम करेगी।

जिसमें Ticwatch Pro 5, samsung गैलेक्सी की 4 और 5 सीरीज स्मार्ट वाच,  Fossil Gen 6 आदि प्रमुख है।