व्हाट्सप्प में पाइये इन नई सुविधाओं का लाभ ? जानिए कैसे ?
Whatsapp जिसे हम सब एक मैसेजिंग एप्लीकेशन के तौर पर भी जानते है।
समय समय पर यह application अपने यूजर्स की नई नई सुविधाओं का लाभ देता है।
हाल में ही व्हाट्सप्प ने स्क्रीन शेयरिंग जैसे नए फीचर्स को एप्लीकेशन में अपडेट किया है।
इस फीचर्स की मदद से यूजर ग्रुप वीडियो कॉल पर स्क्रीन के कंटेंट को शेयर कर सकते है।
यही नह अब आप chat lock विकल्प की मदद से किसी भी चैट को hide भी कर सकते है।
ये सभी सुविधाएं यूजर्स को काफी पसंद आ रही है।