गर्मियों के मौसम में शरीर के प्रत्येक अंग से पसीना आना स्वाभाविक है।
लेकिन क्या आपको पता है कि शरीर का एक ऐसा भी अंग है जिसे कभी भी पसीना नहीं आता है।
ऐसा इसलिए क्योंकि होठ में पसीने की ग्रंथियां नहीं पायी जाती है।
एक्सोक्राइन नाम की ग्रंथि जोकि पसीना उत्पन्न करती है इसी कारण गर्मी और सर्दी के मौसम में होठ फटने लगते है।
होंठ का रंग शरीर के रंग से कुछ अलग होता है।