इस शहर को leather city के नाम से जाना है।

दुनिया के हर शहर में कुछ ऐसी चीजें अवश्य होती है जो उस शहर को उसके नाम से जाना जाता है।

क्या आपको पता है दुनिया में एक ऐसा भी शहर है जिसे Leather City के नाम से जाना जाता है।

जीं हाँ, हम बात कर रहे है उत्तर प्रदेश के कानपुर शहर की, जोकि चमड़ा उद्द्योग के लिए दूर दूर तक मशहूर है।

इस शहर में आपको चमड़े से बने बैग, जूते, चप्पल और बेल्ट काफी किफायती दामों में उपलब्ध हो जाते है।

कानपुर में चमड़ा उद्द्योग नया नहीं बल्कि ब्रिटिश काल से ही काफी मशहूर रहा है।

इस शहर के पेच बाग में चमड़ें से बनी वस्तुओं की कई दुकानें है जहाँ काफी दूर दूर से लोग खरीददारी करने आते है।

न ही केवल चमड़ा उद्द्योग बल्कि सूती वस्त्र व औद्योगिक कारखानों के लिए भी कानपुर काफी अधिक प्रसिद्ध है।