सांप के जहर से किस दवाई का निर्माण किया जाता है ?

सांप जिसे हम सभी एक जहरीले जीव के रूप में जानते है।

लेकिन क्या आपने सोचा है कि जो जहर इंसान की मौत का कारण बन सकता है।

वही जहर इंसानो की जान बचाने के लिए औषधि के रूप में भी कार्य कर सकता है।

इसके जहर से दिल का दौरा, पार्किसन, स्ट्रोक और अल्जाइमर जैसी समस्याएं कम होती है।

केवल साँप ही नहीं बल्कि बिच्छु और मकड़ी के जहर से भी जहर बनाया जाता है।

सांपों के जहर से कैंसर की दवा को बनाने पर रिसर्च किया जा रहा है।