ऐसी कौन सी नदी है जिसका पानी होता है काफी गर्म ?
ऐसी कौन सी नदी है जिसका पानी होता है काफी गर्म ?
दुनिया में ऐसी कई नदियां है जिनमें कुछ न कुछ खासियत जरूर होती है।
क्या आपको पता है एक नदी ऐसी भी जिसका पानी काफी गर्म है।
इस नदी का पानी हमेशा उबलता रहता है।
इसलिए इस नदी को उबलती हुई नदी के नाम से भी जाना जाता है।
हालांकि वैज्ञानिक इस नदी को थर्मल रिवर के नाम से पुकारते है।
इस नदी की खोज साल 2011 में भूवैज्ञानिक आंद्रे रुजो ने की थी।