दिन के साथ-साथ  रात को भी देखकर डर जाएंगे ,कौन है ये डरावनी नन ?

ये हैं दुनिया की सबसे खौफनाक शैतान ,जो सालों से लोगों को डराती आरही हैं।

आज हम जानेंगे की आखिर ये नन हैं कौन ?

इस शुक्रवार “पठान” की रिलीजिंग के साथ में खौफ से भरी फिल्म “द नन 2 “ रिलीज़ होने जा रही है।

“द नन  2” में फिर से Bonnie Aarons अपने शैतानी नन के रूप में नजर आने वाली हैं।

Bonnie कई सालों से लोगों के दिलों में अपने खौफ को जिन्दा रखे हुए हैं।

लेकिन ऐसा क्यों है ? कि bonnie  सिर्फ भूत के रोल में नज़र आती हैं।

दरसल इसका कारण उनकी नाक है  ,जिसकी वजह से उन्हें हमेशा कहा जाता है की वे कभी सुन्दर नहीं लग सकती हैं।

लेकिन Bonnie ने अपनी इस कमी को ताकत में बदल कर दिखा दिया हैं।

उन्होंने एक्टिंग की शुरुआत भले ही एक वैश्या के रोल से की हो लेकिन डरावनी फिल्मों से उन्हें अपनी पहचान मिली है।