खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर कौन है ,जिसे लेकर 'भिड़े' भारत-कनाडा?
पिछले कुछ सालों से कनाडा और भारत के रिश्ते काफी तनावपूर्ण बने हुए हैं ।
कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने दावा किया कि भारतीय एजेंट्स ने उनके देश में घुसकर खालिस्तानी आतंकवादी की हत्या की ।
हरदीप सिंह निज्जर जालंधर के भारसिंह पुरा गांव का रहने वाला था ।
हरदीप सिंह निज्जर 1996 में कनाडा चला गया ,जहां उसने प्लम्बर का काम शुरू किया ।
प्लम्बर के काम में उसका मन नहीं लगा जिसका कारण खालिस्तानी गतिविधियों दिलचस्पी था ।
यही वजह थी उसने सिख अलगाववादी ग्रुप 'सिख फॉर जस्टिस' (SJF) का दामन थाम लिया ।
आगे चलकर उसने 'खालिस्तान टाइगर फोर्स' (KTF) के तौर पर अपना खुद का एक ग्रुप बना लिया ।
निज्जर पर 10 से ज्यादा एफआईआर भी दर्ज है ।
2014 में निज्जर ने स्वयंभू आध्यात्मिक नेता बाबा भनियारा की हत्या की साजिश रची थी ।
नवंबर 2020 में निज्जर ने साथी गैंगस्टर अर्श दल्ला के साथ हाथ मिलाया ।
दोनों ने मिलकर ,2021 मे डेरा सच्चा सौदा के अनुयायी मनोहर लाल की भटिंडा मे हत्या करवा दी ।
हरदीप सिंह निज्जर की ब्रिटिश कोलंबिया के सर्रे में एक गुरुद्वारे के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई ।