तेल और पानी के टैंकर हमेशा गोल ही क्यों होते है ?

आपने कई बार सड़कों पर पानी या तेल के टैंकरों को देखा ही होगा।

क्या आपने कभी ध्यान दिया कि पानी और तेल के टैंकरों का आकार हमेशा गोल होता है।

आपको बता दूँ, टैंकरों को गोल आकार बनाने के पीछे एक खास वजह बताई जाती है।

ऐसे आकार के पात्रों में तरल पदार्थ की मात्रा अधिक आती है।

जब कोई तरल पदार्थ किसी पदार्थ में रखा जाता है तब वह बाहर की तरफ बल मारता है।

जबकि गोल आकार में रखे द्रव्य का बल कम हो जाता है।

इसी कारण तेल और पानी के टैंकरों का आकार हमेशा गोल ही रखे जाते है।