चींटी अक्सर एक कतार बनाकर ही क्यों चलती है ?

आपने अक्सर चींटियों को एक कतार के रूप में चलते हुए देखा होगा।

आखिर ऐसा क्यों चींटियाँ कतार बनाकर ही क्यों चलती है।

ऐसा माना जाता है चींटी काफी सामाजिक प्राणी है।

यह जब भी भोजन की तलाश में बाहर निकलती है तो सबसे आगे रानी चींटी चलेगी उसके पीछे बाकि चीटियां।

चींटी चलते समय अपने शरीर से एक प्रकार का रसायन छोडती है इसे फेरोमॉस कहा जाता है।

बाकि की चींटियां इस रसायन की गंध को फॉलो करती जाती है जिसकी वजह से हमेशा यह कतार बनाकर ही चलती है।