भारतीय रेल दुनिया की चौथी सबसे बड़ी रेल है।
आपने जीवन में कभी न कभी रेल से यात्रा की होगी।
यह लोहे की पटरियों पर कई किलोमीटर का सफर तय करती है।
दरअसल रेल की पटरियों को बनाने के लिए खास प्रकार का स्टील प्रयोग में लाया जाता है।
इसे मैगनीज स्टील भी कहा जाता है। इसमें 12 प्रतिशत मैंग्नीज और 0.8 प्रतिशत कार्बन पाया जाता है।
इसकी वजह से यह धातु आयरन ऑक्साइड नहीं बनाती और यही कारण है कि पटरियों में जंग नहीं लगता है।