आखिर क्यों कुत्तें जीभ लटकाकर हाँफते है ?

कई लोगों कुत्ते पालने का काफी शौक होता है।

लेकिन क्या आपने कभी ध्यान दिया है कि अक्सर कुत्ते हाँफते समय अपनी जुबान बाहर क़ि ओर निकल लेते है।

ऐसा आखिर क्यों ?

दरअसल इनके शरीर में पसीने की ग्रन्थियाँ न होने के कारण इन्हे काफी अधिक गर्मी लगती है।

जिस कारण ये अपने शरीर का तापमान सामान्य रखने के लिए जोर जोर से हाफ्ते है।

इस क्रिया के दौरान इनकी जीभ मुँह से बाहर लटक आती है।