आखिर क्यों होटल्स में सफ़ेद रंग की चादरें बिछाई जाती है ?
आप कभी न कभी होटल में जाकर जरूर रुके होंगे। क्या आपने एक बात पर गौर किया ?
आपके कमरे में बेड पर बिछी चादरें सफ़ेद रंग की क्यों थी ?
इसके पीछे एक खास वजह बताई जाती है।
दरअसल सफ़ेद रंग की चादरों को धुलना आसान है जबकि रंगीन चादरों को धुलना कठिन।
रंगीन चादरें धुलने पर रंग छोड़ती है जिससे वे बहुत जल्द पुरानी दिखने लगती है।
जबकि सफ़ेद रंग की चादरों को ब्लीच कर दिया जाता है जिससे वे फिर से नई दिखने लगती है।
सफ़ेद रंग की चादरें कमरें को रॉयल और रिच लुक भी देती है।