क्यों F और J पर उभरी लाइन होती है ?

आपने अक्सर कंप्यूटर keyboard में F और J key के नीचे उभरी लाइन देखी होगी।

क्या आपको पता है इस उभरी लाइन का अर्थ क्या होता है। नहीं, तो आइये आपको इसका अर्थ बताते है।

दरअसल कीबोर्ड में F और J के नीचे उभरी लाइन टाइपिंग करने में सहयोग करती है।

जब कोई व्यक्ति कंप्यूटर पर टाइपिंग कर रहा होता है तो उसे बार बार अपने हाथ आगे पीछे करने पड़ते है।

ऐसे में नजरें स्क्रीन से न हटे इसलिए कीबोर्ड में F और J key के नीचे उभरी लाइन दी जाती है।

इन उभरी लाइन को छूकर व्यक्ति स्क्रीन से बिना नजर हटाएं टाइपिंग सही ढंग से कर सकता है।

F और J की लाइन को 'होम की लाइन' भी कहा जाता है।