माउंट एवेरेस्ट एक नवीन बलित पर्वत है।
माउन्ट एवेरेस्ट दुनिया की सबसे ऊँची पर्वत चोटी है ,जिसकी उचाई 8848 मीटर थी।
चीन और नेपाल ने 2020 में संयुक्त बयांन जारी कर इसकी नई उचाई के बारे में बताया।
यानि की इसकी उचाई .86 मीटर बढ़ गई है।
पहाड़ की उचाई टेकटोनिक प्लेटो की गति के कारण बढ़ जाती है।