सपनें मेंं खुद को मरते हुए देखना किस बात का संकेत है?

कभी - कभी सपनों में कुछ ऐसे दृश्य दिखाई देते है जो मन में भय की अवस्था को जन्म देते है।

ऐसा ही एक भयभीत कर देने वाला सपना है खुद की मौत।

जीं, हाँ जब आप सपनें में खुद को मरा हुआ देखते है तो यह आपको कई प्रकार का संकेत देते है।

ऐसे सपने आपको जीवन में सुख के आने का बोध कराते है।

इसके अलावा यह सपना आपके सफल होने का ज्ञान कराते है।

सपने में खुद की मौत होते हुए देखना आयु के बढ़ने का इशारा करती है