आखिर रोटियां गोल ही क्यों बनाई जाती है ?

भोजन करना हमारे प्रतिदिन दिनचर्या का एक अहम् हिस्सा है।

हम खाने में तरह तरह के व्यंजन जैसे दाल चावल सब्जी रोटी इत्यादि चीजों के सेवन करते है

लेकिन अगर खाने में अगर रोटियां न हो तो खाने का सारा मजा किरकिरा हो जाता है।

क्या आपने कभी ध्यान दिया है कि रोटियां गोल ही क्यों बनाई जाती है और कोई आकार की क्यों नहीं।

दरअसल रोटियों को गोल बनाने के पीछे कई तर्क है आइये जानते है इनके बारे में।

गोल रोटी कम समय में आसानी से बन जाती है इसे पकने में भी काफी समय लगता है।

इस आकार को रोटी में फाइलिंग करना काफी आसान होता है इसलिए भी रोटियां गोल ही बनाई जाती है।