भारत में सड़क के बायीं ओर चलने का क्या है कारण, आइये जानते है।

बचपन से ही हमें सड़क के बायीं ओर चलने के लिए कहा जाता है।

भारत में ट्रैफिक नियम के अनुसार भी सभी वाहनों को सड़क के बायीं ओर चलाने की अनुमति दी जाती है।

लेकिन यह नियम हर देशों में लागू नहीं होता है, ऐसे कई देश है जहाँ वाहनों को दायीं ओर चलाया जाता है।

बायीं ओर वाहनों के चलाने का सम्बन्ध प्राचीन समय से है जब घोड़ा गाड़ियों को बाएं हाथ से चलाकर दायें हाथ से युद्ध किये जाते थे।

ब्रिटिशों ने यही तरीका वाहनों को चलने के लिए अपनाया। जिसका पालन भारत देश अब तक करता आ है है।

जबकि फ़्रांस, अमेरिका, स्वीडन व अन्य तमाम देश वाहनो को दायी ओर ड्राइव करते है।

दायीं ओर ड्राइविंग करने से सड़क पर सामने आ रहे वाहनों को अच्छी तरह देखा जा सकता है।