पानी पीने के बावजूद प्यास क्यों लगती रहती है ?

जल हमारे जीवन के लिए बेहद ही जरूरी है यह हमे स्वस्थ्य रखने में मदद करता है।

कई बार हम पानी पीने के बाद भी खुद का गला सूखा सूखा महसूस करते है। आखिर ऐसा क्यों ?

ऐसा होने की स्थिति को ड्राई माउथ कहते है।

जब आपके मुँह में पर्याप्त मात्रा में सलाइवा नहीं बन पाती तब आपका गला सूखा पड़ने लगता है।

अगर आपको डायबीटीज है तो आपको गला और मुँह सूखा महसूस हो सकता है।

बॉडी में विटामिन की कमी से भी आपके गला सूखा सूखा महसूस होगा।

अधिक गर्मी और धूप में रहने से भी आपको अधिक प्यास लग सकती है।