कुछ स्टेशनों के नाम के आगे रोड शब्द का अर्थ क्या है ?

कुछ शहर ऐसे होते है जिनके नाम के आगे रोड शब्द नहीं प्रयोग होता।

बावजूद इसके उनके रेलवे स्टेशनों के नाम में रोड शब्द का प्रयोग किया जाता है।

जैसेकि- जरवल रोड, हजारी बाग़ रोड , रांची रोड आदि।

इसके पीछे का कारण है कि कई बार कुछ शहर रेलवे स्टेशन से काफी दूर स्थित होते है।

और इन शहरो तक रेलवे लाइन बिछाना काफी कठिन कार्य होता है।

ऐसे में ये स्टेशन शहर से थोड़ी दूरी पर ही बना दिए जाते है और इसके नाम के अंत में रोड शब्द प्रयोग किया जाता है।