सूर्य की ओर  मुड़ने वाला फूल, कौन सा है ये फूल जानें।

प्रकृति के अलग अलग रंग हमे आश्चर्यचकित कर देते हैं।

सूरजमुखी का फूल सूर्य की ओर मुड़कर हमे  हैरत में  डाल  देता है।

सूरजमुखी का सूरज की तरफ मुड़ना इंसानों की तरह बॉयोलॉजिकल  ब्लॉक का होना बताया गया है।

इस प्रक्रिया में जैविक घडी इस फूल के जीन पर असर डालती है।

सूरजमुखी के फूल रात को इंसानों की तरह आराम की अवस्था में आजाते हैं ।

सूरजमुखी के नए फूल ही सूर्य की दिशा में चलते हैं।

सूरजमुखी के नए फूल ही सूर्य की दिशा में चलते हैं।