कभी कभी अधिक हंसने पर आँखों में आंसू आ ही जाते है।
ऐसा होने की दो वजह बताई जाती है।
पहली वजह है जब हम जोर से हँसते है तब हमारे चेहरे की कोशिकाएं अनियंत्रित हो जाती है।
और दूसरी वजह यही अधिक खुश होने पर आप भावनात्मक हो जाते है।
इससे आपके चेहरे की सेल्स पर दबाव पड़ता है।
और इस क्रिया के कारण आपके आँखो से आंसू निकल आते है।