Income tax officer की सैलरी कितनी होती है ? योग्यता से चयन प्रक्रिया तक

Income Tax Officer की सैलरी कितनी होती है ? योग्यता से चयन प्रक्रिया तक

दोस्तों आपने अखबारों और न्यूज चैनलों में अक्सर खबर पढ़ी या देखीं होगी कि Income tax officer ने आज इस व्यक्ति के घर/दफ्तर पर छापा मारा | या इनकम टैक्स अधिकारियों ने टैक्स चोरी की मामले में इस व्यक्ति से पूछताछ की।

पर क्या आप जानते है कि इनकम टैक्स अधिकारी कौन होते है ? इसे बनने के लिए आपके पास क्या योग्यताएँ होनी चाहिए ? किस प्रकार परीक्षा की तैयारी करें इत्यादि |
यदि नहीं तो आप बिलकुल सही जगह आये है। आज इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको Income tax अफसर से सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी देने जा रहे है।

इसलिये आर्टिकल को शुरू से अंत जरूर पढ़े |

आखिर सरकार टैक्स क्यों लेती है ?

सरकार को देश चलाने के लिए पैसों की जरुरत पड़ती है | इसके लिए सरकार देश की जनता एवम कारखानों से टैक्स लेती  है | भरता में सरकार तीन प्रकार के टैक्स लेती है। जो की इस प्रकार हैं 

  •  प्रत्यक्ष कर
  • अप्रत्यक्ष कर
  • अन्य कर 

कौन होता है Income tax officer ? 

इनकम टैक्स अफसर वो प्रशासनिक अधिकारी होते है | जो सरकार के टैक्स का लेखा-जोखा रखता हैं | इसके अलावा किसी व्यक्ति के द्वारा टैक्स की चोरी या टैक्स का समाये पर भुगतान न करने पर उस पर क़ानूनी कार्यवाही करना भी Income tax officer का ही काम हैं |

यह भारत सरकार के वित्त मंत्रालय के अंतर्गत नियुक्त किये जाते हैं। यह CBDT (केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड ) के अधीन काम करते हैं।

यदि आप भी Income tax अफसर बनना चाहते हैं तो इसके दो तरीके हैं। दोनों में आपको एक परीक्षा पास करनी होगी।

Income tax अधिकारी बनने के लिए एग्जाम 

यदि आप इनकम टैक्स अधिकारी बनना चाहते है तो आपको  नीचे दी गयी परीक्षाओं की तैयारी करनी होगी | इन परीक्षाओं को पास करने के बाद ही आप इस पद के लिए चयनित किये जायेंगे |

स्टाफ सिलेक्शन कमीशन - कम्बाइंड ग्रेजुएशन लेवल एग्जाम (SSC CGL)

यह एक ग्रेजुएशन लेवल का एग्जाम है | जिसको पास करने के बाद अभ्यर्थीयों का चयन Assistant Audit Officer, Assistant Central Excise Inspector, आदि के रूप मे किया जाता है

स्टाफ सिलेक्शन कमीशन Eligibility Criteria 2022

आयु

आवेदन के लिए अभ्यर्थी की आयु न्यूनतम 18 तथा अधिकतम 27 वर्ष होनी चाहिए | अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति के अभ्यर्ती को 5 वर्ष , अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) के अभ्यर्थियों को 3 वर्ष और दिव्यांग अभ्यार्थी को 10 वर्षो की छूट दी जाती है |

शैक्षिक योग्यता

अभ्यार्थी की न्यूनतम शैक्षिक योग्यता स्नातक पास है।  

शारीरिक मापदंड

पुरुष अभ्यर्थियों की लम्बाई 157.5  सेंटीमीटर और महिला अभ्यार्थियों की लम्बाई 152 होनी चाहिए | सीने की चौड़ाई 81 सेंटीमीटर और 5 सेंटीमीटर का फुलाव आवयशक है |

शारीरिक दक्षता

शारीरिक दक्षता पात्रता में पुरुष अभ्यर्थियों के लिए 1.6 किलोमीटर , १५ मिनट में पैदल चलना तथा 8 किलोमीटर तक साइकिल चलाना ( 30 मिनट में )। वहीं महिला अभ्यार्थियों के लिए 1 किलोमीटर तक पैदल चलना ( 20 मिनट में) तथा 3 किलोमीटर तक साइकिल चलाना ( 20 मिनट में )।

स्टाफ सिलेक्शन कमीशन परीक्षा प्रारूप 

यह परीक्षा तीन चरणों में करवाई जाती है |  

1- पूर्व परीक्षा (Pre Exam)
  • पार्ट A – जनरल इंटेलिजेंस एंड जनरल अवेयरनेस, 100 अंक, समय – 2 घंटा  
  • पार्ट B – अर्थमेटिक, 100 अंक, समय – 2 घंटा
2 – मुख्य परीक्षा (Main Exam)
  • भाषा  –  100 अंक (समय -2 घंटा 20 मिनट)
  • इंग्लिश कॉम्प्रिहेंशन -100 अंक (समय -2 घंटा 20 मिनट)
  • जनरल स्टडीज , रीजनिंग एंड अवेयरनेस  – 200 अंक  (समय -3 घंटा )
  • अर्थमेटिक एबिलिटीज – 200 अंक  (समय – 4 घंटा)
  • कम्युनिकेशन स्किल एंड राइटिंग – 200 अंक   (समय -2 घंटा 20 मिनट)
3 – साक्षात्कार 
  • जो उम्मीदवार मुख्य परीक्षा में पास हो जाते है उन अभ्यर्थियों को स्टाफ सिलेक्शन कमीशन भर्ती बोर्ड के समक्ष Income tax officer पद हेतु साक्षात्कार के लिए बुलाया जाता है |
  • इस साक्षात्कार में अभ्यार्थी की बुद्धि तत्परता, गंभीरता, एकाग्रता आदि गुणों को परखा जाता है |
  • इस साक्षात्कार में पास होने के बाद अभ्यार्थियों को इनकम टैक्स ऑफिसर, इनकम टैक्स इंस्पेक्टर आदि पदों के लिए चयनित किया जाता है | 

संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) द्वारा चयन प्रक्रिया

पूरे भारत में हर वर्ष संघ लोक सेवा आयोग सिविल परीक्षाओं को आयोजित करता है इन परीक्षाओं के अंतर्गत Income tax officer के पदों का भी चयन किया जाता है |

संघ लोक सेवा आयोग भी तीन चरणों में परीक्षाएं आयोजित करता है | जिनमे पूर्व परीक्षा, मुख्य परीक्षा, साक्षात्कार शामिल होते है |  इन सभी परीक्षाओं का प्रारूप (SSC CGL) की तरह ही होता है |  

Income tax अफसर बनने की है चाहत तो ऐसे करें तैयारी

Income tax office preparation stress

इनकम टैक्स अफसर के पद के लिए आपको अपने स्वभाव, व्यक्तित्व पर खास ध्यान देना होगा | आप इस पद पर कार्य करते समय जनता के सम्मुख आएंगे | ऐसे में आपको अपने अंदर ईमानदारी, साहस, बुद्धि तत्परता, गंभीरता और कार्य के प्रति लगाव रखने की आवश्यकता होगी |

कितनी होती है Income tax ऑफिस की सैलरी

इनका वेतन 9300 रुपए से लेकर 34800 रुपए तक होता है इसके अलावा उन्हें हर महीने 4600 रुपए का ग्रेड पे दिया जाता है |

इनकम टैक्स अधिकारी  को मिलने वाली अन्य सुविधाएँ 
  • सरकारी आवास 
  • घर में रसोइयां और चपरासी की सुविधा   
  • सरकारी वाहन की सुविधा 
  • फ्री बिजली और टेलीफोन की सुविधा 
  • यदि अधिकारी किसी कार्य के लिए दूसरे राज्य में जाता है तो आने-जाने और रुकने की व्यवस्था सरकार द्वारा की जाती है |

Income tax विभाग से जुड़े मुख्य बिंदु 

  • आपकी कुल आय पर लगने वाला कर(टैक्स) ही इनकम टैक्स कहलाता है | 
  • Income tax officer  भारत सरकार के वित्त मंत्रालय के अधीन कार्य करता है |
  • आयकर (इनकम टैक्स) वर्ष में सिर्फ एक बार देना होता है |
  • आयकर तीन प्रकार के होते है | 1- प्रत्यक्ष कर   2- अप्रत्यक्ष कर   3- अन्य टैक्स 
  • प्रत्यक्ष कर वह कर होते है जिन्हें व्यक्तियोंं द्वारा सीधा सरकार को चुकाया जाता है | 
  • अप्रत्यक्ष कर वह कर होते है जिन्हें सेवाओं और उत्पादों पर लगाया जाता है |   
  • अन्य कर में टोल टैक्स, मनोरंजन कर, व्यवसायिक कर, प्रॉपर्टी कर, एंट्री कर, स्टाम्प शुल्क आदि शामिल होते है | 
  • 2.5 लाख तक की आय पर इनकम टैक्स नहीं लगता है |   

हम उम्मीद करते है आपको हमारे इस आर्टिकल में Income tax officer से जुडी सभी जानकारियाँ प्राप्त हुई होगी | यदि आपके मन में इस विषय से जुड़े कोई भी सवाल, विचार या सुझाव है | तो आप हमें कमेंट करके बता सकते है | धन्यवाद |

Leave a Reply