पोस्ट ऑफिस भर्ती 2022

पोस्ट ऑफिस भर्ती

भारतीय डाक विभाग ने पोस्ट ऑफिस भर्ती 2022 का नोटिफिकेशन जारी किया हैं | इस भर्ती में पोस्टमैन, मेल गार्ड और एमटीएस के 98083 पद रिक्त हैं |

यदि आप सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे है परन्तु अभी तक इस भर्ती के बारे में जानकारी नहीं है | तो यह आर्टिकल आपके लिए काफी जरूरतमंद साबित होगा |

इस आर्टिकल में आप भर्ती से संबंधित सभी जानकारी जानेंगे | तो आइये बढ़ते है अपने आर्टिकल की तरफ | और जानते है क्या ही पूरी भर्ती प्रक्रिया |

पदों का विवरण

पोस्टमैन , मेल गार्ड , एमटीएस

पदों की संख्या

98083

महत्वपूर्ण तिथियां

आवेदन की तिथि –

15/08/2022

आवेदन की अंतिम तिथि

15/09/2022

आवेदन शुल्क

Gen/ OBC / Ews – 100

SC / ST – 0

आयु

18 – 32 वर्ष

आयु में छूट

कैटेगरी

आयु में छूट

(SC /ST )

5 वर्ष

OBC

3 वर्ष

EWS

कोई छूट नहीं

Gen

कोई छूट नहीं

Person with Disabilites

10 वर्ष

Person with Disabilites + OBC

13 वर्ष

Person with Disabilites + (SC /ST )

15 वर्ष

पोस्ट ऑफिस भर्ती

आवेदन शुल्क जमा करने का माध्यम

आप आवेदन शुल्क भुगतान करने के लिए निम्न माध्यम

क्रेडिट कार्ड

डेबिट कार्ड

नेट बैंकिंग

ई – चालान

भर्ती से जुड़ी जानकारी

विभाग का नाम

भारतीय डाक विभाग

भर्ती बोर्ड

भारतीय डाक विभाग

पद का नाम

पोस्टमैन , मेल गार्ड , एमटीएस

कुल पद

98083

सैलरी

सातवां वेतनमान

लेवल

राष्टीय स्तर

आवेदन प्रक्रिया

ऑनलाइन

परीक्षा मोड

ऑफलाइन

भाषा

हिंदी

नौकरी स्थान

भारत

आधिकारिक साइट

http://indiapost.gov.in

शैक्षणिक योग्यता

12 वीं पास

वेतनमान

25500-81100

चयन प्रक्रिया

लिखित परीक्षा , मेरिट लिस्ट , मेडिकल टेस्ट , दस्तावेज सत्यापन

आवेदन करने के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • नवीन पासपोर्ट साइज़ फोटो
  • अभ्यार्थी के हस्ताक्षर
  • हाई स्कूल की अंक तालिका
  • इंटरमीडिएट की अंकतालिका
  • स्नातक की अंकतालिका
  • आधार कार्ड
  • ईमेल आईडी
  • मोबाइल नंबर

पोस्ट ऑफिस भर्ती फॉर्म भरें

अगर आप पोस्टऑफिस भर्ती का फॉर्म आवेदन करना चाहते हैं तो आपको नीचे दिए गए बिंदुओं का पालन करना होगा |

1 . अभ्यर्थी को सबसे पहले वेबसाइट http://indiapost.gov.in पर जाकर postoffice bharti पर क्लिक करना है |

2 . आवेदन फॉर्म में सभी प्रविष्टियाँ सही तरीके से भरें |

3 . प्रविष्टियाँ सही होने पर आवेदन शुल्क का भुगतान करे |

4 . फॉर्म सबमिट करके प्रिंट आउट निकाल ले |

हम उम्मीद करते है आपको हमारा यह आर्टिकल काफी पसंद आया होगा | कृपया इस विषय से जुडी अधिक जानकारी के लिए हमारी वेबसाइट को विजिट करते रहे | धन्यवाद |

Leave a Reply