मेडिकल अफसर बनने के लिए कैसे करें तैयारी

मेडिकल अफसर

देश की सेवा करना हर नागरिक का सपना होता है | यह सपना कौन पूरा नहीं करना चाहेगा |स्वास्थ विभाग में मेडिकल अफसर पदों के लिए जल्द ही भर्तियां प्रारम्भ होंगी |

आपको इस विषय से सम्बंधित पूरी जानकारी यहाँ दी जाएगी | कृपया आर्टिकल को पूरा पढ़े | 

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने इस पद के लिए आदेश जारी किया है |

इस पद के बारे अधिक जानकारी के लिए हमारे आर्टिकल को पूरा पढ़े | 

मेडिकल ऑफिसर की योग्यताएँ  

अभ्यार्थी का NEET परीक्षा में पास होना जरूरी है | 

अभ्यार्थी के MBBS में न्यूनतम 50 % अंक हो। 

इसके साथ ही अभ्यार्थी के पास इंटर्नशिप सर्टिफिकेट हो | 

यदि अभ्यार्थी ने सयुंक्त चिकित्सा सेवा परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त किये है तभी वह मेडिकल अफसर पद पर चयनित हो सकेगा | 

मेडिकल अफसर

मेडिकल अफसर बनने के फायदे 

इस पद के कुछ फायदे है जो निम्न प्रकार है | 

  • आपको और आपके परिवार में हर व्यक्ति को जिंदगी भर स्वास्थ सेवाएं का लाभ दिया जाता है | 
  • आपको केंद्रीय सरकारी कर्मचारी को मिलने वाले आवास, बोनस वेतन और अन्य चीजों का लाभ उठाने का मौका मिलेगा |
  • यह चिकित्सा का एक उच्च पद है | इसलिए आपको समाज के द्वारा मान – सम्मान मिलेगा |
  • आपका अनुभव और भी अधिक बेहतर होगा |  

 कुल रिक्त पद – 611 पद चिकित्सा अघिकारी -( MO)

आयु – 40 वर्ष के अंदर हो | 

आयु में छूट के आपको आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना होगा | 

पदों की संख्या प्रकाशित होने की तिथि – 19 -08 -2022 

आवेदन करने की लिए अंतिम तिथि – 02 -09 -2022 

वेतनमान – 56100 -177500 रुपए

आवेदन शुल्क – 

Gen/Obc/Ews – 105 /- 

Sc/St/Pwd – 65 /- 

आवेदन प्रक्रिया –  

ऑनलाइन    

हम उम्मीद करते है आपको मेडिकल ऑफिसर से सम्बंधित काफी जानकारी प्राप्त हुई होगी | यदि आपको इस भर्ती से जुडी अन्य किसी प्रकार की जानकारी प्राप्त हो तो कमेंट बॉक्स में जरूर दे | 

Leave a Reply