सचिन तेंदुलकर का जीवन परिचय, क्रिकेट में उपलब्धियाँ और उनसे जुड़ी खास बातें ?

सचिन तेंदुलकर का जीवन परिचय, क्रिकेट में उपलब्धियाँ और उनसे जुड़ी खास बातें ?

सचिन तेंदुलकर

द गॉड ऑफ़ क्रिकेट के नाम से मशहूर सचिन तेंदुलकर को कौन नहीं जनता, बच्चों से लेकर बड़े तक सभी उनकी बैटिंग के दीवाने है | अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे अधिक रन बनाने वाले सचिन एक मात्र खिलाड़ी है |

हमारे इस आर्टिकल में आपको सचिन के जीवन से जुड़ी कई रोचक जानकारियाँ जानने को मिलेगी | इसलिए आर्टिकल को शुरू से अंत तक जरूर पढ़े |

सचिन के बारे में :

नाम

सचिन रमेश तेंदुलकर

पिता का नाम

रमेश तेंदुलकर

माता का नाम

रजनी तेंदुलकर

भाई-बहन

अजीत तेंदुलकर, नितिन तेंदुलकर, सविताई तेंदुलकर

पत्नी

अंजलि तेंदुलकर

बच्चे

सारा (बेटी ) , अर्जुन (बेटा )

निक नाम

क्रिकेट के देवता, लिटिल मास्टर, मास्टर ब्लास्टर

कार्य

बैट्समैन

आयु

45 वर्ष

कद

5 फिट 5 इंच

नागरिकता

भारतीय

पता

19 – A , पैरी क्रॉस रोड , बांद्रा(वेस्ट ) मुंबई

मेरिटियल स्टेटस

विवाहित

सचिन तेंदुलकर का जीवन परिचय

  • इनका जन्म, 24 अप्रैल 1973 को मुंबई के दादर में हुआ |
  • बचपन से ही सचिन पिता रमेश तेंदुलकर और माता रजनी तेंदुलकर के प्रिय पुत्र थे |
  • सचिन ने अपनी प्रराम्भिक शिक्षा मुम्बई के शारदाश्रम विद्यालय से पूरी की |
  • बचपन में इनका स्वभाव आज के स्वभाव से बिलकुल विपरीत था |
  • स्कूल में उनका किसी न किसी से झगड़ा हो जाता था |
  • सचिन बचपन से ही क्रिकेट में दिलचस्पी रखते थे |
  • इसलिए उनके बड़े भाई अजित तेंदुलकर ने सचिन का एडमिशन क्रिकेट अकादमी में करवा दिया |
  • वहां पर सचिन की मुलाकातरमाकांत अचरेकर से हुई जो सचिन के क्रिकेट कोच बने |

सचिन तेंदुलकर की मैरिज लाइफ

अपने शर्मीले स्वभाव के कारण सचिन अपनी लव लाइफ के बारे में खुल कर बात नहीं करते है | तेंदुलकर जी ने 24 मई 1995 को अंजली से शादी कर वैवाहिक जीवन की शुरआत की |

अंजलि एक शिशु रोग विशेषज्ञ है | शादी से पहले सचिन और अंजलि पहली बार मुंबई एयरपोर्ट पर मिले तब ये दोनों एक-दूसरे को इतना नहीं जानते थे |

उसके बाद ये दोनों एक शादी समारोह में मिले वहीं से इन दोनों के बीच बातचीत की शुरआत हुई | और धीरे-धीरे एक- दूसरे को पसंद करने लगे |

अंजलि एक मेडिकल छात्रा थी वो क्रिकेट के बारे में इतना नहीं जानती थी और न ही उनको ये बात पता थी कि सचिन तेंदुलकर एक क्रिकेट खिलाड़ी है |

एक बार मीडिया से बातचीत में अंजलि ने बताया कि वे दोनों जब भी कहीं बाहर जाते है,

सचिन के फैंस उन्हें घेर लेते है | ऐसे ही एक बार दोनों ने फिल्म “रोजा” देखने के लिए थिएटर जाने का प्लान बनाया |

वहां पहुंचकर सचिन ने अपने चहेरे पर नकली दाढ़ी मूंछ लगा ली | ताकि लोग उन्हें पहचान न पाएं |

लेकिन उनके फैंन्स उन्हें देख कर तुरंत पहचान गए और लोग उन्हें घेर कर उनसे ऑटोग्राफ लेने लगे |

सचिन तेंदुलकर का करियर

सचिन के करियर में उनके माता- पिता, भाई-बहन, पत्नी-बच्चे और खास कर उनके गुरु रमाकांत अचरेकर ने अहम भूमिका निभाई है |

इन्होने इस मुकाम को हासिल करने के लिए कठोर परिश्रम किया |

सचिन के करियर से जुड़ी कुछ खास बातें इस प्रकार है |

  • तेंदुलकर जी ने सन 1988 में राज्य स्तरीय मैच में मुंबई टीम से खेल कर पहला शतक बनाया |

खेल आयोजकों ने इनके प्रदर्शन को देख कर इन्हे नेशनल लेवल के लिए चयनित कर लिया |

सन 1989 में इंडिया पाकिस्तान के मैच में पहली बार सचिन तेंदुलकर इंडिया की तरफ से खेले |

  • इन्होंने 16 वर्ष की उम्र में ही भारत-पाकिस्तान मैच खेला इस मैच में इनके नाक पर काफी चोट लग गयी थी

और इस कारण इनकी नाक से खून निकलने लगा |

लेकिन सचिन ने हार नहीं मानी वे लगातार खेल में अच्छा प्रदर्शन करते रहे और टीम इंडिया को जीत दिलाई |

  • सन 1990 में सचिन ने अपना पहला टेस्ट मैच खेला | यह टेस्ट मैच इंडिया और इंग्लैंड के बीच में हुआ था |

इस मैच में सचिन सबसे कम उम्र में शतक बनाने वाले खिलाड़ी बने |

  • सन 1996 के वर्ल्ड कप में सचिन तेंदुलकर को टीम इंडिया की कप्तानी करने का मौका मिला |

2 वर्ष तक बतौर कप्तानी पद पार रहते हुए इन्होनें टीम में कई सुधार किये |

किन्हीं कारणों से वर्ष 1998 में इन्होनें कप्तान पद छोड़ दिया |

लेकिन इनके अच्छे प्रतिनिधित्व को देखते हुए वर्ष 1999 में इन्हें दोबारा टीम इंडिया का कप्तान बनाया गया |

दोबारा कप्तान बनने के बाद टीम इण्डिया ने 25 में से केवल 4 ही टेस्ट मैच में विजय प्राप्त किया |

कई लोगों ने इन पर मैच हराने का आरोप लगाया इसलिए सचिन ने स्वतः कप्तानी पद से इस्तीफा दे दिया |

सचिन के बारे में कुछ खास बातें

  • वर्ष 2001 के वनडे मैच में सचिन ने दस हजार रन बनाये |
  • वर्ल्डकप के फाइनल में इंडिया और आस्ट्रेलिया के बीच मैच में टीम ऑस्ट्रेलिया की जीत हुई

लेकिन सचिन तेंदुलकर को मैन ऑफ़ द मैच का ख़िताब दिया गया |

  • सचिन को अपने जीवन में बुरा वक्त भी देखने को मिला है |

इन्हे न पसंद करने वाले लोग इन पर मैच हराने का आरोप लगाने लगे

पर इन्होने किसी भी बात पर ध्यान नहीं दिया |

ईमानदारी और मेहनत के साथ सिर्फ खेल पर ध्यान दिया |

और टीम इंडिया के कई मैच जिताये |

  • वर्ष 2007 के टेस्ट मैच में सचिन ने ग्यारह हजार रन बनाने का रिकॉर्ड बनाया |
  • साल 2011 के वर्ल्ड कप में इन्होनें अपनी पूरी ताकत के साथ प्रदर्शन किया

इस मैच में सचिन तेंदुलकर ने दोहरा शतक लगाया |

और टीम इण्डिया ने वर्ल्ड कप का ख़िताब अपने नाम किया |

सचिन तेंदुलकर

सचिन तेंदुलकर का क्रिकेट से सन्यास

इन्होंने क्रिकेट की दुनिया में जो नाम कमाया है वह वाकई कबीले तारीफ है |

दिसम्बर 2012 में सचिन ने क्रिकेट की दुनिया से सन्यास लेने का निर्णय किया |

इनके इस निर्णय से फैंस काफी निराश हुए |

वो सचिन को भविष्य में और खेलते देखना चाहते थे |

लेकिन सचिन तेंदुलकर ने जनवरी 2013 में क्रिकेट जगत से सन्यास ले लिया |

सचिन ने अपने पूरे करियर में 34000 रन बनायें जिसमें 100 शतक भी शामिल है |

अवार्ड्स और अचीवमेंट

अवार्ड

वर्ष

अर्जुन अवार्ड

1994

राजीव गाँधी खेलरत्न अवार्ड

1997

पद्मश्री

1999

महाराष्ट्र भूषण आवार्ड

2001

पद्मविभूषण

2008

पीपल्स च्वाइस अवार्ड

2010

ICCODI Team of the year

2010

BCCI क्रिकेट ऑफ़ द ईयर

2011

विसडन इंडिया आउटस्टैंडिंग अचीवमेंट अवार्ड

2012

भारत रत्न

2013

कैस्ट्रोल इंडियन क्रिकेट ऑफ़ द ईयर

2011

सचिन तेंदुलकर के बारे में कुछ खास बातें

  • सचिन का नाम इनके पिताजी ने प्रसिद्ध संगीतकार सचिन देव बर्मन के नाम पर रखा |
  • तेंदुलकर जी को बचपन में लॉन्ग टेनिस का बहुत शौक था |
  • ये अपने क्रिकेट कोच “रमाकांत आचरेकर ” के प्रिय शिष्य थे |
  • सचिन के घनिष्ठ मित्र विनोद काम्बली थे | बचपन में सचिन इन्हीं के साथ प्रैक्टिस किया करते थे |
  • ये गणेश जी को अपना ईस्ट मानते है | वे अपने पूरे परिवार के साथ हर साल गणेश चतुर्थी पर गणेश जी की स्थापना करते है |
  • सचिन तेंदुलकर क्रिकेटर के साथ-साथ राज्य सभा के सदस्य भी है |

सचिन की पसंद

  • खाना – मटन बिरयानी, मटन करी, बैगन भरता, कीमा पराठा, क्रैब मसाला
  • एक्टर – अमिताभ बच्चन, अमीर खान,नाना पाटेकर
  • एक्ट्रेस – माधुरी दीक्षित
  • फिल्म – शोले
  • रंग – नीला
  • प्लेस – मसूरी
  • सिंगर – लता मंगेशकर
  • पसंदीदा क्रिकेट मैदान – सिडनी

खेल जगत में सचिन तेंदुलकरएक जी एक महान शख़्सियत है |

हम उम्मीद करते है आपने हमारे इस आर्टिकल में सचिन तेंदुलकर के बारे में ढेर सारी जानकारी जानने को मिली होगी |

आपको हमारा यह आर्टिकल कैसा लगा हमे कमेंट करके जरूर बताये | धन्यवाद |

Leave a Reply