SSC CPO Recruitment 2022

SSC CPO भर्ती

कर्मचारी चयन आयोग ने दिल्ली पुलिस एवं सेंट्रल आर्म फाॅर्स के सब इंसपेक्टर के 4300 पदों पर भर्ती करने का आदेश जारी किया हैं | SSC CPO में इच्छुक महिला और पुरुष उम्मीदवार अपना आवेदन 30 अगस्त 2022 तक ssc की वेबसाइट पर जाकर ssc cpo online form के अंतर्गत अपना आवेदन फॉर्म भर सकते है |

आवेदन प्रक्रिया 10 अगस्त 2022 से प्रारम्भ हो चुकी है |

ओस आर्टिकल में आप इस भर्ती से जुडी सभी जानकारी प्राप्त करेंगे | अतः आर्टिकल को पूरा पढ़े |

भर्ती विवरण

विभाग का नाम

सेंट्रल आर्म पुलिस फ़ोर्स

भर्ती बोर्ड

कर्मचारी चयन आयोग

भर्ती का नाम

SSC CPO 2022

पद का नाम

सब इंसपेक्टर

कुल पद

4300 पद

सैलरी

सातवां वेतनमान

भर्ती लेवल

राष्ट्रीय स्तर

श्रेणी

Ssc cpo exam

आवेदन प्रक्रिया

ऑनलाइन

परीक्षा मोड़

ऑफलाइन

भाषा

हिंदी

नौकरी स्थान

भारत

ऑफिशल वेबसाइट

http://ssc.nic.in

पदों का विवरण

एसएससी सीपीओ एसआई में पदों का विवरण कुछ इस प्रकार है

पद का नाम

पदों की संख्या

दिल्ली पुलिस

340

BSF

353

CISF

86

CRPF

3112

ITBP

119

SSB

218

कुल पद

4300

शैक्षिक योग्यता और आयु

शैक्षिक योग्यता – स्नातक पास

आयु सीमा – 20 -25 वर्ष

वेतनमान

चयनित अभ्यर्थियों को विभाग द्वारा सातवां वेतन आयोग के आधार पर वेतन भुगतान किया जायेगा |

आवेदन शुल्क

Gen, Obc Candidate – 100

SC, ST, Women, Physically Disabled Candidate – 0

आवेदन कैसे करें

फॉर्म आवेदन करने के लिए नीचे दिए गए बिंदुओ का पालन करें |

1 ) आवेदन करने के लिए आप ऑफिशल वेबसाइट http://ssc.nic.in पर SSC cpo SI Online form पर जाकर क्लिक करें |

2 ) आवेदन फॉर्म में अपना नाम, पिता का नाम, जन्मतिथि, कैटेगरी, पता, योग्यता, आयु आदि जानकारी भरें |

3 ) अब फॉर्म में भरी गयी सभी प्रविष्टियों की जाँच कर ले | एक बार फॉर्म सबमिट हो जाने के बाद संसोधन नहीं किया जा सकता हैं |

4 ) यदि सभी प्रविष्टियाँ सही भरी है, तो अब सब्मिट बटन को क्लिक करे |

5 ) विभाग द्वारा निर्धारित शुल्क जमा करें | और सबमिट बटन दबायें |

6 ) अब आपका आवेदन सफलतापूर्वक सबमिट हो गया है | और आप फाइनल प्रिंटआउट निकाल कर अपने पास रख लें |

हम उम्मीद करते है यह आर्टिकल आपके लिए काफी सुविधाजनक साबित हुआ होगा | सरकारी नौकरी से जुडी अन्य जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारी वेबसाइट को समय समय पर विजिट करते रहिये | धन्यवाद |

Leave a Reply